Breaking News
.

अफगानिस्तान में भूकंप से 250 की मौत,500 घायल, दिल्ली में भी महसूस किये गये आधी रात में झटके

@शब्द दूत ब्यूरो (01 सितंबर 2025)

नयी दिल्ली /अफगानिस्तान। दिल्ली-एनसीआर में रात के करीब 12 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में 8 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। इस झटके से दिल्ली-एनसीआर में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। अफगानिस्तान में भूकंप से 250 लोगों की मौत हो गई है।

अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में रविवार देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र कुनार प्रांत के कुज़र कुनार इलाके में जाललाबाद शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर था और इसकी गहराई मात्र 8 से 10 किलोमीटर थी।

भूकंप के झटके नूरग़ल, सावकी, वाटपुर और आसपास के पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसानदायक रहे। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण मलबे में दबे लोगों तक तुरंत पहुंच पाना चुनौती बना हुआ है। तालिबान सरकार ने आपात राहत दल मौके पर भेजे हैं और अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है। हेलीकॉप्टरों की मदद से गंभीर रूप से घायलों को अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। मृतकों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल बताए जा रहे हैं। यह भूकंप अफगानिस्तान में पिछले वर्षों में आए विनाशकारी झटकों की दर्दनाक यादें ताजा कर गया है।

 

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-