Breaking News
.

काशीपुर पुलिस की कामयाबी :घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, करीब 2 लाख के जेवर-नकदी बरामद

@शब्द दूत ब्यूरो (31 अगस्त 2025)

काशीपुर।  पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के करीब दो लाख रुपये के कीमती सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।।

एस पी अभय सिंह ने बताया कि रवि कृष्ण गर्ग निवासी चामुण्डा बिहार, काशीपुर ने 22 अगस्त को थाना काशीपुर में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चाँदी के बर्तन, सोने व पीतल के सामान सहित नकदी चोरी कर ली है। इस पर थाना काशीपुर में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी को सौंपी गई।  एस एस आई अनिल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने 31 अगस्त को मुखबिर खास की सूचना पर गिरीताल बाग क्षेत्र से अभियुक्त बलदेव सिंह दानू व सुरजीत कुमार मिस्त्री को चोरी का सामान बंटवारे से पहले ही दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान में बड़ी मात्रा में चाँदी व पीतल के बर्तन, देवी-देवताओं की मूर्तियां, सिक्के, चेन, झुमके, मांग टीका, कटोरे, गिलास, चम्मच, माला सहित नगद राशि बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार बलदेव सिंह के पास से जहां करीब 1.08 लाख रुपये के जेवर व नकदी बरामद हुई, वहीं सुरजीत कुमार से भी लगभग 85 हजार रुपये मूल्य के जेवर व नकदी बरामद की गई।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए रात करीब 2-3 बजे छत से खिड़की तोड़कर घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी का माल उन्होंने बाग के एक खंडहर में छिपा रखा था, जिसे वे उसी दिन बांटने वाले थे।

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4)/317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की है और दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार बलदेव सिंह दानू मूल रूप से बागेश्वर का रहने वाला है और वर्तमान में दुर्गा कालोनी आईटीआई थाना क्षेत्र में रहता है, जबकि सुरजीत कुमार मिस्त्री सैनिक कालोनी आईटीआई का निवासी है। दोनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।

इस सफलता में व0उ0नि0 अनिल जोशी, उ0नि0 कौशल भाकुनी, उ0नि0 गिरीश चन्द्र, कानि0 गौरव सनवाल, कानि0 प्रेम कनवाल (मुख्य भूमिका), पुलिस सहयोगी राहुल व माजिद की सराहनीय भूमिका रही। काशीपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-