काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित गलबलिया इस्पात प्रा लि कंपनी को उड़ीसा की एक फर्म ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। मामले में गलबलिया इस्पात के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लगभग 82 लाख की धोखाधड़ी की गई है।
तहरीर में कहा गया है कि गलबलिया इस्पात लोहे के कच्चे माल से सरिया निर्माण करती है। कच्चे माल के लिए कंपनी ने उड़ीसा की मै जयबाला ज्योति स्टील लि यूनिटेक हाउस उदित नगर राउरकेला फर्म से सरिया निर्माण के लिए स्पंज आयरन मंगाया जिसमें एक हजार मीट्रिक टन स्पंज आयरन 20100रुपये प्रति टन के हिसाब से सौदा तय हुआ। जिसका कुल मूल्य जी एस टी सहित दो करोड़ सैंतीस लाख अठारह हजार रुपये हुई। उड़ीसा की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव जजोदिय व निदेशक आदित्य जजोदिया आदि हैं।
गलबलिया इस्पात की ओर से अलग अलग तिथियों में एक बार एक करोड़, फिर पच्चीस लाख दो बार सैंतीस लाख के बाद पुनः दो बार 25-25 लाख रुपये बैंक के माध्यम से उड़ीसा की कंपनी के खाते में जमा कर दिये।इस आर्डर पर राउरकेला उड़ीसा की कंपनी ने 657.02मीट्रिक टन स्पंज आयरन जिसकी कीमत1करोड 55 लाख 8 3 हजार 200 रुपये होती है, गलबलिया इस्पात को भेज दिया। लेकिन शेष माल 342.98 मीट्रिक टन स्पंज आयरन नहीं भेजा। गलबलिया इस्पात के मैनेजर मिथलेश पांडे ने कहा कि उड़ीसा की कंपनी ने पूरा भुगतान लेने के बावजूद उनका आर्डर रोक दिया।
मिथिलेश पांडे के अनुसार इस बीच गलबलिया की ओर से एक और आर्डर 2400 मीट्रिक टन का 20200 रुपये प्रति टन के हिसाब से आर्डर दिया गया। इस पर कंपनी ने दूसरे आर्डर का पूरा पैसा जमा करने को कहा तथा पहले आर्डर का शेष बकाया माल देने से इंकार कर दिया। मिथिलेश पांडे ने उड़ीसा की कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।