Breaking News
.

10 साल तक नकली सिपाही से खुद को प्रमोशन देकर दरोगा बन लोगों को ठगता रहा युवक, अब पहुंचा जेल

2015 में उसने खुद को सिपाही बताया और वर्दी पहनकर थाने के पास रहने लगा। पांच साल बाद यानी 2020 में उसने खुद को प्रमोशन पाकर दरोगा बता दिया और सड़क पर गाड़ियां रोकने, चालान काटने का नाटक करने तथा पुलिस भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने लगा।

@शब्द दूत ब्यूरो (30 अगस्त 2025)

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कौशांबी निवासी आज़ाद सिंह जादौन नाम का युवक पूरे 10 साल तक फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को ठगता रहा। 2015 में उसने खुद को सिपाही बताया और वर्दी पहनकर थाने के पास रहने लगा। पांच साल बाद यानी 2020 में उसने खुद को प्रमोशन पाकर दरोगा बता दिया और सड़क पर गाड़ियां रोकने, चालान काटने का नाटक करने तथा पुलिस भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने लगा।

2019 में उसने सजेती के अमोली गांव निवासी जयवीर सिंह की बेटी सुजाता से शादी कर ली। ससुराल वालों को पूरा भरोसा था कि उनकी बेटी की शादी एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी से हुई है। आज़ाद हमेशा वर्दी में आता और कहता कि वह स्पेशल जांच ड्यूटी पर है, इसलिए थाने नहीं जाता। पत्नी और ससुराल वालों ने भी कभी शक नहीं किया।

आज़ाद ने अपने साले सौरभ सिंह को भी इस फर्जीवाड़े में शामिल कर लिया। उसे फॉलोवर बना कर साथ में वसूली कराने लगा। दोनों का खेल तब खुला जब सजेती इलाके में चोरी की वारदात हुई और जांच के दौरान थानेदार अवधेश सिंह को ग्रामीणों से पता चला कि यहां एक फर्जी दरोगा लोगों से वसूली करता है। जब कागजात जांचे गए तो स्पष्ट हुआ कि उस नाम का कोई दरोगा पुलिस में तैनात ही नहीं है।

पुलिस ने आज़ाद को चौकी बुलवाया। वह फुल वर्दी में साले संग पहुंचा। तलाशी के दौरान उसके घर से नकली वर्दी, बेल्ट और पुलिस बैज बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह 2015 से फर्जी सिपाही और 2020 से फर्जी दरोगा बनकर लोगों को ठग रहा था।

पुलिस ने आज़ाद सिंह और उसके साले सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना के बाद ससुराल और गांव में हड़कंप मच गया है। सुजाता के पिता जयवीर सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व था कि उनकी बेटी दरोगा के घर गई है, लेकिन अब पता चला कि वे सबसे बड़े धोखे में थे।

 

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-