Breaking News
.

काशीपुर: आई हॉस्पिटल रोड अवैध पार्किंग का अड्डा, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा, पुलिस मूकदर्शक बनी

@शब्द दूत ब्यूरो (30 अगस्त 2025)

काशीपुर। नगर की व्यस्ततम सड़कों में शुमार आई हॉस्पिटल रोड आजकल अवैध पार्किंग का अड्डा बन चुकी है। यहां दिनभर बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़े चौपहिया वाहनों के कारण राहगीरों और छोटे वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि सड़क पर लगातार दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि किसी वाहन मालिक से वाहन हटाने को कह दिया जाए तो वह उल्टा अभद्रता पर उतर आता है। इससे साफ जाहिर होता है कि ऐसे लोगों को आम जनता की सुरक्षा और सुविधा की कोई परवाह नहीं है।

गौरतलब है कि इस सड़क से सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में स्कूली वाहन गुजरते हैं। बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के दौरान यहां का जाम और अव्यवस्था किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है। इलाके के लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के नाम पर पुलिस केवल औपचारिकता निभाती है, लगता है कि पुलिस का काम केवल चालान करने तक ही सीमित रह गया है। जबकि आई हॉस्पिटल रोड पर अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों का कहना है कि इस रोड पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और अवैध पार्किंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि आमजन सुरक्षित और सहज तरीके से आवागमन कर सकें।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-