@शब्द दूत ब्यूरो (30 अगस्त 2025)
अमेरिकी उद्योगपति और निवेशक जॉर्ज सोरोस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा हमला बोला है। सोरोस ने ट्रंप को “एक ठग और घोर आत्ममुग्ध व्यक्ति” करार देते हुए कहा कि ट्रंप हमेशा यह चाहते हैं कि पूरी दुनिया उनके इर्द-गिर्द घूमे। उन्होंने कहा कि जब ट्रंप की राष्ट्रपति बनने की कल्पना साकार हुई, तो उनकी आत्ममुग्धता ने एक विकृत आयाम विकसित कर लिया।
सोरोस लंबे समय से ट्रंप के आलोचक रहे हैं और इस बार भी उन्होंने कड़े शब्दों में उन पर निशाना साधा। उनका कहना है कि सत्ता हासिल करने के बाद ट्रंप की व्यक्तित्वगत कमियां और अधिक उभरकर सामने आईं, जिसने अमेरिकी राजनीति और समाज पर गहरा असर डाला।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सोरोस का यह बयान अमेरिका में आगामी चुनावी माहौल को और ज्यादा गरमाने वाला है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं। वहीं, सोरोस के विचारों से यह भी साफ होता है कि वैश्विक स्तर पर ट्रंप की छवि अब भी विवादित बनी हुई है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

