Breaking News
.

हरिद्वार में धामी सरकार का असर: बुलडोजर से पहले खुद हटाई अवैध मजार, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (29 अगस्त 2025)

हरिद्वार। देहरादून के बाद अब हरिद्वार जिले में भी धामी सरकार के सख्त रुख का असर दिखने लगा है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध धार्मिक संरचनाओं के सर्वे की कार्रवाई शुरू होते ही लक्सर रोड स्थित कतारपुर अलीपुर क्षेत्र में चिन्हित एक अवैध मजार को लोगों ने खुद ही तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, प्रशासनिक टीम ने जब मौके पर पहुंचकर दस्तावेज और निर्माण की अनुमति मांगी तो संचालक कोई कागज नहीं दिखा पाए। इसी दौरान संचालक की पत्नी और अन्य परिजनों ने स्वयं मजार को हटाने का काम शुरू कर दिया।

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि हरिद्वार जिले में करीब 30 से अधिक अवैध धार्मिक संरचनाएं चिन्हित की गई हैं और उन्हें भूमि संबंधी व निर्माण अनुमति से जुड़े नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि लोग स्वयं अवैध निर्माण हटा देंगे तो यह एक मिसाल होगी, अन्यथा प्रशासन कठोर कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं करेगा।

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और धार्मिक संरचनाओं की आड़ में ठगी का धंधा रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार अभियान चला रही है। अब तक धामी सरकार प्रदेश भर से 545 अवैध मजारों को हटा चुकी है, जिनमें से किसी में भी अवशेष नहीं मिले। इससे साफ है कि इनका उद्देश्य केवल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना था।

हरिद्वार प्रशासन की इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि अब अवैध निर्माण बख्शे नहीं जाएंगे और लोगों को स्वेच्छा से इन्हें हटाना ही बेहतर विकल्प होगा।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-