@शब्द दूत ब्यूरो (28 अगस्त 2025)
काशीपुर। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर काशीपुर लौटे महापौर दीपक बाली शहर की विकास योजनाओं और कार्यदायी संस्थाओं से संवाद में जुट गए। उन्होंने आज नगर निगम सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु महापौर दीपक बाली ने संबंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं की बैठक बुलाई।
बैठक में महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लाभार्थियों को आ रही समस्याओं का तत्काल निवारण किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए समय रहते सभी लाभार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।
महापौर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा लाभार्थियों से संवाद की कमी है। इसके समाधान के लिए उन्होंने निर्देश दिया कि हर कार्यस्थल पर हेल्पिंग डेस्क बनाई जाए ताकि लाभार्थियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान किया जा सके। बैठक में गंगापुर गोसाई, कुंडेश्वरी रोड और मानपुर रोड पर बन रहे आवासों के लाभार्थियों ने भाग लिया और बिजली, पानी तथा ब्याज की समस्याएं प्रमुख रूप से उठाईं।
जल निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने जा रही है और कुछ समय में समस्याएं हल हो जाएंगी। इस पर महापौर ने कहा कि 8-9 माह का इंतजार स्वीकार्य नहीं है, बल्कि वैकल्पिक समाधान एक माह में ढूंढा जाए। विभागों ने आश्वासन दिया कि निरीक्षण कर शीघ्र समाधान की कोशिश की जाएगी। महापौर ने रजिस्ट्री और ब्याज के मुद्दे पर भी कहा कि वह खुद नियमावली देखेंगे और यदि गलती कार्यदायी संस्था की है तो उनसे ब्याज वहन कराया जाएगा, अन्यथा शासन स्तर पर वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा।
उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि कब्ज़ा लेते समय पानी की टोंटियां, पुताई और अन्य सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त हों, अन्यथा उसी समय आपत्ति दर्ज कराएं क्योंकि बाद में सुनवाई मुश्किल होगी। महापौर ने लाभार्थियों को आश्वासन दिया कि योजना की सभी व्यवस्थाओं पर वह खुद नजर रखेंगे और किसी को परेशान नहीं होने देंगे।
बैठक में महापौर ने विद्युत विभाग के विलंब से पहुंचे अधिकारी पर नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसी लापरवाही न होने की चेतावनी दी। उन्होंने सभी विभागों को लाभार्थियों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने और हेल्पिंग डेस्क के माध्यम से संतुष्टिपूर्ण समाधान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, लाभार्थी सहित चौधरी समरपाल सिंह और जसवीर सिंह सैनी भी मौजूद रहे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

