Breaking News
.

काशीपुर :ओरिजन स्कोलास्टिका विद्यालय कुंडेश्वरी में गणेश चतुर्थी का पर्व पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ मनाया

@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त 2025)

काशीपुर। ओरिजन स्कोलास्टिका विद्यालय कुंडेश्वरी में गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विशेष अंदाज़ में मनाया गया। विद्यालय परिसर भक्ति और उत्साह के साथ-साथ प्रकृति प्रेम का भी साक्षी बना।

कार्यक्रम की शुरुआत बालवाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पीपल के पत्तों और वॉटर कलर्स से भगवान गणेश की रंगीन आकृतियाँ बनाकर हुई, जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने हाउस-वाइज क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। Albert House, Bose House, Newton House और Kalam House के विद्यार्थियों ने मिट्टी से आकर्षक गणेश प्रतिमाएँ बनाकर यह संदेश दिया कि भक्ति और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ चल सकते हैं।

विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य ने बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ कला, संस्कृति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करती हैं। वहीं प्रधानाचार्य  जगतार सिंह पन्नू ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सृजनात्मकता और सामाजिक संदेश देने में भी अग्रणी हैं, और यह गर्व की बात है कि नई पीढ़ी परंपरा और प्रकृति दोनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।

 

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-