@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त 2025)
देहरादून। धामी सरकार के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को नवादा वन क्षेत्र में बनी एक अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया गया। यह संरचना सरकारी वन भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से बनाई गई थी। प्रशासन द्वारा किए गए दून घाटी सर्वे में इस मजार को अवैध रूप से चिन्हित किया गया था।
वन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो सप्ताह पूर्व अवैध संरचना पर नोटिस चस्पा कर भूमि संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था। तय समयसीमा पूरी होने के बाद भी खादिमों द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की गई। मौके पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि यह धार्मिक संरचना पूरी तरह अवैध थी और इसके पीछे सरकारी भूमि पर कब्जे की नियत साफ दिखाई देती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ढहाई गई संरचना से किसी भी प्रकार के धार्मिक अवशेष बरामद नहीं हुए।
जिला अधिकारी सविन बंसल ने कहा कि धामी सरकार के निर्देशों के तहत सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है और किसी भी दशा में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अब तक उत्तराखंड में 538 अवैध मजारों को प्रशासन द्वारा हटाया जा चुका है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

