@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त 2025)
देहरादून। पौंधा, देहरादून में आयोजित 23वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के निशानेबाजों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का मान बढ़ाया। 21 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक चली इस चैंपियनशिप में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देहरादून के कुंवर आदित्य ने 50 मीटर मैन राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा उन्होंने 50 मीटर राइफल में कांस्य पदक भी अपने नाम किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. हेमंत बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज अग्रवाल, पूर्व वन अधिकारी, श्रीमती मधु मारवाह, निजी शूटिंग रेंज निदेशक एवं शक्ति सिंह बर्थवाल, मीडिया एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा निशानेबाज देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाएंगे और राज्य का नाम ऊंचा करेंगे। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी, वहीं जो खिलाड़ी इस बार पदक से चूक गए उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में पैरा ओलंपिक एसोसिएशन के कोच सुभाष राणा तथा रेंज के प्रभारी एवं निदेशक सुरेंद्र राणा ने भी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया। संचालन सुरेंद्र सिंह रौंचेला ने किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे और विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।
यह प्रतियोगिता न सिर्फ खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाई, बल्कि उत्तराखंड के उभरते निशानेबाजों के उज्ज्वल भविष्य की झलक भी पेश की।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

