Breaking News
.

काशीपुर में 28 अगस्त को सुबह नौ से पांच बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली नहीं आयेगी

@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त 2025)

काशीपुर। विद्युत वितरण खंड काशीपुर की ओर से 33/11 केवी उपसंस्थान पचकाकोट, काशीपुर के 33 केवी विद्युत लाइन का आवश्यक अनुरक्षण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण 28 अगस्त 2025 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण या आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड काशीपुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस कार्य के दौरान 11 केवी फीडर किला, मुंशीराम, काजीबाग और गौतम नगर प्रभावित रहेंगे। इससे पक्काकोट, अली खाँ, काजियाबाग, खालसा, गौतम नगर, मुरादाबाद रोड, थाना सिविल लाइन, किला सहित कई अन्य क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।

 

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-