@शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त 2025)
काशीपुर। लगातार हो रही बरसात से रामनगर रोड पर बने गहरे गड्ढों से जहां जनता और पर्यटक परेशान थे, वहीं आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा भी मंडरा रहा था। लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए काशीपुर महापौर दीपक बाली के प्रयास रंग लाए और अब सड़क पर गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है।
भारी बारिश के कारण सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। गहराई तक बने गड्ढों से वाहन चालकों को न केवल असुविधा हो रही थी बल्कि सड़क पर चलना भी खतरे से खाली नहीं था। स्थिति को गंभीर मानते हुए महापौर ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) प्राधिकरण के हल्द्वानी कार्यालय को पत्र भेजकर तत्काल कार्यवाही की मांग की थी।
महापौर दीपक बाली ने कहा कि यह कार्य केवल अस्थायी राहत के लिए है। बरसात खत्म होने के बाद सड़क को पूरी तरह से दुरुस्त कराया जाएगा, ताकि स्थानीय जनता और पर्यटक दोनों ही सुरक्षित और सहज आवागमन का लाभ उठा सकें।
जनता ने महापौर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते यह कदम उठाया जाना बेहद जरूरी था। अब सड़क पर गड्ढे भरने से लोगों को काफी हद तक राहत मिलने लगी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

