Breaking News
.

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में हुआ “अभिविन्यास 2025” का भव्य आयोजन

@शब्द दूत ब्यूरो (23 अगस्त 2025)

रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास 2025 कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

इस अवसर पर श्रीमती नीमा पंत ने महाविद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान तक के इतिहास को छात्र-छात्राओं के समक्ष विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। वरिष्ठतम प्राध्यापिका प्रो. माया शुक्ला ने संस्कृत विषय की उपयोगिता, परीक्षा प्रणाली, छात्रसंघ चुनाव व महाविद्यालय गणवेश की जानकारी दी।

समाजशास्त्र विभाग के  हरेश राम ने करियर की संभावनाओं के साथ-साथ नवीन शिक्षा नीति, क्रेडिट प्वाइंट्स और स्नातक प्रथम सेमेस्टर में पढ़ाए जाने वाले विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने न केवल विषय संबंधी जानकारी दी, बल्कि क्रीड़ा गतिविधियों, वाचनालय, एंटी ड्रग अभियान, रोवर रेंजर, रेड क्रॉस सोसाइटी और देवभूमि उद्यमिता योजना की जानकारी भी साझा की।

अंग्रेजी विभाग की डॉ. निर्मला रावत ने अंग्रेजी विषय के साथ-साथ महाविद्यालय की वेबसाइट, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल और स्वयं पोर्टल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि महाविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कारों और संस्कृति से जोड़ने वाली संस्था है। उन्होंने छात्रों से अनुशासन, नियमित उपस्थिति और निर्धारित गणवेश में आने का आग्रह करते हुए कहा कि छात्र अपने क्रियाकलापों द्वारा महाविद्यालय का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम के सफल संचालन में  कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ति,  कमलेश,  कुंदन नाथ,  प्रेम भारती व गणेश बिष्ट ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने किया।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-