Breaking News
.

काशीपुर : सुरेन्द्र जैन का अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाये जाने पर किया गया स्वागत, सीएम धामी का आभार जताया

@शब्द दूत ब्यूरो (22 अगस्त 2025)

काशीपुर। काशीपुर जैन समाज द्वारा जैन अतिथि भवन मानपुर रोड पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बाजपुर निवासी  सुरेन्द्र जैन को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य चुने जाने पर समाज ने उन्हें बधाई देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण (USAME) के गठन के निर्णय का स्वागत करते हुए जैन समाज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त किया। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी समाजों को अपनी सांस्कृतिक व धार्मिक शिक्षा संस्थान स्थापित करने का अवसर मिलेगा, साथ ही प्राकृत, पाली और गुरुमुखी जैसी लिपियों का शैक्षिक विकास भी संभव होगा। उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

कुमाऊं जैन समाज के अध्यक्ष योगेश जैन ने भी मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया और इसे अल्पसंख्यक समाजों के लिए लाभकारी बताया। आयोजन में काशीपुर जैन समाज के महामंत्री विनय जैन, मंत्री अंकित जैन, कोषाध्यक्ष राजेश जैन, एडवोकेट विवेक जैन, सुरेंद्र जैन, सुभाष जैन, मनोज जैन, नरेंद्र जैन, श्रीपाल जैन, उपाध्यक्ष विकास जैन, प्रवीण जैन, राजेंद्र जैन (आदर्श प्रेस), राजेंद्र जैन मास्टर, राकेश जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। वहीं महिला जैन समाज से अध्यक्ष श्रीमती कुसुम जैन, रीता जैन, सूची जैन, मंजू जैन, रीतू जैन, चांदनी जैन, ममता जैन एवं अन्य सदस्याओं ने भी भागीदारी की।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-