Breaking News
.

एसडीएम का रिश्वत वीडियो वायरल, तत्काल निलंबन और जांच के आदेश, देखिए वीडियो

डीएम ने तत्काल प्रभाव से पद से हटाया और एडीएम को सौंपी जांच। मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म।

@शब्द दूत ब्यूरो (20 अगस्त 2025)

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक गंभीर भ्रष्टाचार प्रकरण सामने आया है, जिसने जिले के प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया है। सदर तहसील में तैनात एसडीएम राकेश कुमार का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया। यह पूरा मामला तहसील कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें मंडी सचिव एसडीएम की टेबल पर एक लिफाफा रखते दिखाई दे रहा है। इसके कुछ ही क्षण बाद फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एसडीएम राकेश कुमार वह लिफाफा उठाकर अपनी जेब में रख लेते हैं। वीडियो सामने आते ही जनता में नाराजगी फैल गई और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए।

जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और एसडीएम राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया। इसके साथ ही पूरी घटना की जांच का जिम्मा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) अविनाश मौर्य को सौंपा गया है। एडीएम ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है और जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। सभी संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं तथा जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद से ही तहसील के अन्य अधिकारी और कर्मचारी सकते में हैं। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि जांच में रिश्वत लेने के आरोप सही पाए जाते हैं तो राकेश कुमार के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना से पूरे जिले में चर्चा का माहौल है। आम नागरिकों से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक ने इस घटना को शर्मनाक बताया और प्रशासनिक ईमानदारी की गिरती छवि पर चिंता जताई।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया और तकनीक (सीसीटीवी) की वजह से भ्रष्टाचार के मामलों को छिपाना अब मुश्किल होता जा रहा है। आम लोग पारदर्शिता और जवाबदेही की उम्मीद में प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें एडीएम की जांच रिपोर्ट और उसके आधार पर होने वाली आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-