काशीपुर । नगर में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है। नगर के बीच-बीच कटोराताल पुलिस चौकी के समीप स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया। बता दें कि इस एटीएम का सीसीटीवी कैमरा लंबे समय से खराब है। हालांकि चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये।
मौहल्ला कटोराताल चौकी के पास स्टेट बैंक का एटीएम है। एटीएम का गार्ड सोनू आज सुबह जब रोज की भांति सुबह अपनी ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने देखा कि एटीएम के नीचे की ओर प्लेट खुली हुई हैं। और कुछ तार भी कटे हैं। उसने तत्काल सुपरवाइजर को सूचना दी। सोनू ने बताया कि रात की ड्यूटी वाला गार्ड अपनी माँ की तबीयत खराब होने की वजह से गया हुआ था।
नगर के बीच-बीच स्थित एटीएम में चोरों ने पुलिस चौकी नजदीक होने के बावजूद यह दुस्साहस किया। गार्ड सोनू ने बताया कि एटीएम का सीसीटीवी खराब होने की जानकारी अधिकारियों को बहुत पहले से दी जा चुकी है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि रात में इस एटीएम पर गार्ड अक्सर गायब रहता है।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal