Breaking News
.

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव विवाद: भाजपा प्रत्याशी की तहरीर पर कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, सुमित ह्रदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य पर मुकदमा

@शब्द दूत ब्यूरो (17 अगस्त 2025)

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान पांच सदस्यों के कथित अपहरण प्रकरण ने बड़ा मोड़ ले लिया है। भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल की तहरीर पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, खटीमा विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दीपा दर्मवाल का आरोप है कि 14 अगस्त को जब वह जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही थीं, उस दौरान उनके साथ चार सदस्य मतदान केंद्र पहुंचे थे। इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने कथित रूप से कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उन्हें रोकने, मारपीट करने और उनके सदस्यों को गायब करने का प्रयास किया। इस शिकायत के आधार पर तल्लीताल थाना पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर बीएनएस की धारा 62, 115(2), 140(3) और 191(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले, गायब हुए पांच सदस्यों के परिजनों की तहरीर पर कुछ भाजपा नेताओं समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वहीं कांग्रेस ने पूरे विवाद को लेकर 14 अगस्त को ही उत्तराखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर कोर्ट ने उसी दिन सुनवाई करते हुए पुलिस व प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे।

निर्वाचन आयोग ने 14 अगस्त को मतदान के बाद मतगणना तो कराई थी, लेकिन नतीजों की घोषणा नहीं की थी। जिलाधिकारी वंदना सिंह के मुताबिक चुनाव परिणाम सीलबंद लिफाफे में डबल लॉकर में सुरक्षित रखा गया है, जिसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग और प्रत्याशियों को भी दी जा चुकी है।

अब 18 अगस्त को उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी और उसी दिन यह सीलबंद लिफाफा कोर्ट में पेश किया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-