Breaking News
.

काशीपुर :इनरव्हील क्लब ने मानसिक स्वास्थ्य और जल संरक्षण पर दी विशेष जानकारी

@शब्द दूत ब्यूरो (16 अगस्त 2025)

काशीपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर ने  चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं ने समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम की पहली कड़ी में प्रसिद्ध न्यूरो-मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धांत माथुर ने “मानसिक स्वास्थ्य—कारण और समाधान” विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने तनाव, अवसाद और मानसिक असंतुलन की स्थितियों को समझाते हुए बताया कि सकारात्मक दृष्टिकोण और समय पर इलाज से हर आयु वर्ग के लोग बेहतर जीवन जी सकते हैं।

इसके बाद डॉ. शालिनी सिंह (सहायक प्राध्यापक, बीएड विभाग, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय) ने “वर्षा जल संचयन” पर व्याख्यान दिया। उन्होंने जल संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि छोटे-छोटे प्रयास बड़े स्तर पर जल संकट को दूर कर सकते हैं।

कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सचिव डॉ. निमिशा अग्रवाल सहित कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पंत और अन्य सदस्य नेहा अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, पूनम जोशी, निशा अरोरा, रंजीता कौर, अमिता जोशी, सोना चौहान, ऐश्वर्या महरोत्रा, शिल्पी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि मानसिक स्वास्थ्य और जल संरक्षण दोनों ही विषयों को समाज में व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-