@शब्द दूत ब्यूरो (16 अगस्त 2025)
नैनीताल। जिला पंचायत चुनाव में अपहरण के कांग्रेस के आरोपों के बाद अचानक नाटकीय मोड़ आया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हल्द्वानी में भाजपा नेताओं पर पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाते हुए जोरदार धरना-प्रदर्शन किया था। हालांकि देर शाम लापता बताए जा रहे इन सदस्यों का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने अपहरण की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
वीडियो में जिला पंचायत सदस्य कह रहे हैं कि उनका अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि वह अपनी मर्जी से घूमने के लिए निकले हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से ही उन्हें अपने अपहरण की खबर मिली है, जबकि वास्तविकता यह है कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। सदस्यों ने कहा कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और जल्द ही सभी लोग सामने आ जाएंगे। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस के आरोपों और राजनीतिक सरगर्मी पर नया सवाल खड़ा हो गया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

