@शब्द दूत ब्यूरो (14 अगस्त 2025)
किश्तवाड़। दोपहर 12:30 बजे के आसपास, किश्तवाड़ ज़िले के चशोटी गांव में मचैल माता यात्रा मार्ग पर अचानक बादल फटने की घटना हुई, जब हजारों श्रद्धालु दुर्गा मंदिर में दर्शन हेतु एकत्र थे ।
इस हादसे में कुल 33 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। जिनमें 2 सीआईएसएफ जवान भी शामिल हैं। अब तक 28 शव बरामद हो चुके हैं ।120 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं, जिनमें 37 की स्थिति गंभीर बताया गया है ।वहीं लगभग 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं ।स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ तथा पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य कर रही हैं । एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि प्रभावितों को सहायता मिल सके ।
जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने कहा, ‘सुबह करीब 11.30 बजे हमें सूचना मिली कि किश्तवाड़ के चिशोती इलाके में बादल फटा है। एसआरडीएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है। सेना, वायुसेना की टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है। खोज और बचाव अभियान जारी है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।’
उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया ।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

