@शब्द दूत ब्यूरो (12 अगस्त 2025)
नयी दिल्ली :भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 12 अगस्त 2025 को सुबह 7 बजे जारी बुलेटिन में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख, पंजाब, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आस-पास के इलाकों में मध्यम से उच्च स्तर तक की तात्कालिक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) का खतरा जताया है।
बीते 24 घंटे में कुछ क्षेत्रों में 332 मिमी तक और पिछले 6 घंटे में 136 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई है, जबकि भूमि सतह मॉडल के अनुसार कई जलग्रहण क्षेत्र 85 से 99% तक संतृप्त हो चुके हैं। अगले 24 घंटे में 193 मिमी तक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।
सुबह 5:30 बजे तक के अवलोकन के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी; जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के डोडा, जम्मू, कठुआ, राजौरी, रामबन, रियासी, सांबा, उधमपुर व मीरपुर; और पंजाब के गुरदासपुर व होशियारपुर जिलों में मध्यम से उच्च स्तर का फ्लैश फ्लड खतरा देखा गया।
अगले छह घंटों में हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व ऊना; जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के डोडा, जम्मू, कठुआ, राजौरी, रामबन, रियासी, सांबा, उधमपुर व मीरपुर; और पंजाब के गुरदासपुर व होशियारपुर जिलों में खतरा बना रहेगा। संतृप्त मिट्टी व निचले क्षेत्रों में सतही जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
अगले 24 घंटों के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति व मंडी; जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के डोडा, कठुआ, उधमपुर, कारगिल व लेह; तथा उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में मध्यम से उच्च स्तर का खतरा रहने की संभावना है।
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई जिलों में भी अगले 24 घंटों में निम्न से मध्यम स्तर का फ्लैश फ्लड खतरा बना रहेगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal