@शब्द दूत ब्यूरो (12 अगस्त 2025)
नयी दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक डिजिटल रूप से परिवर्तित (AI-जनित) वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारत के छह लड़ाकू विमानों और 250 सैनिकों की जान जाने की बात स्वीकार की है।
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी और डीपफेक करार दिया है। PIB के अनुसार, यह वीडियो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से तैयार किया गया है और भारतीय थलसेना प्रमुख ने ऐसा कोई बयान कभी नहीं दिया।
PIB ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के भ्रामक और मनगढ़ंत वीडियो से सावधान रहें तथा बिना सत्यापन के उन्हें साझा न करें।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal