Breaking News

डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मारे छापे,एक खनन वाहन सीज, पांच का चालान

हल्द्वानी । जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जनपद में अवैध खनन, परिवहन व भडारण कतई नही होने दिया जायेगा। इसके लिए उन्होने नदीवार क्षेत्रीय खनन समितियों का गठन किया है जो नियमित खनन क्षेत्रों का भ्रमण व निरीक्षण करते हुये अवैध खनन व परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के निर्देशों पर गौला नदी क्षेत्र हेतु गठित क्षेत्रीय खनन समिति द्वारा सिटी मजिस्टेट प्रत्युष सिह के नेतृत्व में गौला नदी के खनन गेट आंवला चैकी व इन्द्रानगर गेटों का औचक निरीक्षण व छापेमारी की गईं। समिति द्वारा पाया गया कि गौलानदी में भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप खनन चुगान कार्य हो रहा है। गेटों पर वाहनों की चैकिग करते हुये एक वाहन ड्राइवर बिना लाइसैन्स के वाहन चलाता हुआ पाया गया जिसे समिति द्वारा सीज कर दिया गया। इसी तरह 05 अन्य वाहन चालक अपने खनन वाहन छोडकर चले गये जिनका समिति द्वारा चालान किया गया। समिति अध्यक्ष सिटी मजिस्टेट ने कहा कि गौलानदी के खनन गेटों का नियमित निरीक्षण किया जायेगा, अवैध खनन अथवा अवैध परिवहन पाये जाने पर कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।

निरीक्षण दौरान क्षेत्रीय खनन समिति के सदस्य एआरटीओ गुरदेव सिह, प्रभागीय लौंगिक प्रबन्धक खनन जेपी भटट, उपप्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह  रौतेला, उपनिरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-