काशीपुर के ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच चंद्रप्रभा का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। दीपक बाली की रणनीति, जनसमर्थन और कार्यशैली ने उन्हें न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण राजनीति का भी प्रमुख चेहरा बना दिया है। ऐसे में आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं।
@शब्द दूत ब्यूरो 05 अगस्त 2025)
काशीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक हलचलें तेज़ हो गई हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगला जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख कौन होगा? हालांकि इस पर अंतिम फैसला भविष्य की परतों में छिपा है, लेकिन काशीपुर की बात करें तो यहां समीकरण कुछ और ही इशारा कर रहे हैं।
सूत्रों से मिल रही पुष्ट जानकारी के अनुसार, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नगर निगम के महापौर दीपक बाली की भूमिका बेहद प्रभावशाली और निर्णायक बनकर सामने आई है। माना जा रहा है कि उनकी रणनीति के चलते काशीपुर में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव निर्विरोध हो सकता है।
विशेष सूत्रों का कहना है कि फिरोजपुर बीडीसी सीट से निर्विरोध विजयी रही नगर निगम पार्षद विजय बॉबी की धर्मपत्नी चंद्रप्रभा का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि चंद्रप्रभा को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनाए जाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। अब केवल देहरादून से सूची जारी होने और औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने की प्रतीक्षा है।
महापौर दीपक बाली ने जिस तरह से सूझबूझ के साथ बीडीसी सदस्यों का समर्थन हासिल किया है, उसने राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह भाजपा के पक्ष में कर दिया है। अभी तक 33 में से 28 बीडीसी सदस्य भाजपा खेमे में आ चुके हैं। ऐसे में विरोधी दलों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।
नगर विकास की बात करें तो महापौर बाली ने चुनाव के बाद जिस गति से कार्यों की शुरुआत की है, उसने न केवल नगर निगम क्षेत्र बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उनका जनाधार मज़बूत किया है। करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की योजना बनाकर उसे धरातल पर उतारने की उनकी तत्परता, जनता के बीच विश्वास का कारण बनी है।
उनके कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों की भीड़ यह संकेत देती है कि अब ग्रामीण जनता भी उन्हें अपना सच्चा प्रतिनिधि मानने लगी है। महापौर बाली का जनता से संवाद और समस्याओं का मौके पर समाधान उन्हें जननेता की छवि देता है।
मुख्यमंत्री से उनकी नजदीकी और शासन स्तर पर उनकी सक्रियता के चलते काशीपुर के विकास की दिशा और दशा में उल्लेखनीय बदलाव देखा जा रहा है। यही कारण है कि पंचायत चुनावों के तुरंत बाद ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों ने उनके कार्यालय में पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त किया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दीपक बाली के नेतृत्व में कार्य करने की ललक अब निर्वाचित प्रतिनिधियों में साफ दिख रही है, और यही वजह है कि दलगत सीमाएं टूट रही हैं। अब पंचायत प्रतिनिधि भी मानने लगे हैं कि उनके क्षेत्र का समुचित विकास केवल एक सशक्त नेतृत्व में ही संभव है, और फिलहाल यह नेतृत्व महापौर दीपक बाली में दिख रहा है।
काशीपुर के ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच चंद्रप्रभा का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। दीपक बाली की रणनीति, जनसमर्थन और कार्यशैली ने उन्हें न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण राजनीति का भी प्रमुख चेहरा बना दिया है। ऐसे में आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal