@शब्द दूत ब्यूरो (04 अगस्त 2025)
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, जिन्होंने अनुचित तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज प्राप्त किए हैं। साथ ही, इन दस्तावेजों को बनवाने में संलिप्त कार्मिकों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारियों द्वारा सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है। अब तक पौड़ी, बागेश्वर और देहरादून जिलों में बड़ी संख्या में अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। जिला पौड़ी में 961, बागेश्वर में 5307 और देहरादून में 3332 राशन कार्ड रद्द किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों तक ही पहुंचे, यह सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर योजनाओं का लाभ लेने वालों की पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेशभर में दस्तावेजों के सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और आयुष्मान कार्ड का गहन सत्यापन अभियान संचालित कर रहे हैं।
राज्य सरकार का यह कदम योजनाओं की पारदर्शिता बनाए रखने और वास्तविक लाभार्थियों तक सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal