Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, ग्राउंड ज़ीरो पर रहकर राहत कार्यों की निगरानी के आदेश

@शब्द दूत ब्यूरो (04 अगस्त 2025)

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी पूरी टीम के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर लगातार मौजूद रहें और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी स्वयं करें। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण बाधित सड़कों, क्षतिग्रस्त पेयजल व विद्युत लाइनों तथा ग्रामीण संपर्क मार्गों को शीघ्र सुचारु करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पहले से तैयारियां की जाएं और बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का त्वरित आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी दस्तावेज प्राप्त किए हैं, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इन कार्यों में संलिप्त सरकारी या गैर-सरकारी व्यक्तियों को भी बख्शा न जाए।

‘ऑपरेशन कालनेमी’ के अंतर्गत आस्था के नाम पर जनता को भ्रमित करने वाले फर्जी बाबाओं और संस्थाओं पर भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को भी नियमित रूप से जारी रखने को कहा गया।

मुख्यमंत्री ने जिलों के सरकारी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, उपकरणों की स्थिति और साफ-सफाई जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं की निगरानी की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वे स्वयं भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेंगे।

उन्होंने कहा कि बारिश के बाद अवस्थापना विकास कार्यों — जैसे सड़कें, पुल, नालियां आदि — को तेजी से और गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए। साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने और आमजन को भी ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं।

बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों को धन्यवाद दिया।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित वर्चुअल माध्यम से सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-