Breaking News

बड़ी खबर :दिल्ली के हाईसिक्योरिटी क्षेत्र में महिला सांसद से चेन स्नैचिंग, गले में चोट आई, घटना से सदमे में सांसद सुधा, सुरक्षा को लेकर मचा हड़कंप

@शब्द दूत ब्यूरो (04 अगस्त 2025)

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तमिलनाडु के मयिलाडुथुरै से लोकसभा सांसद एडवोकेट आर. सुधा के साथ सुबह टहलते समय एक बाइक सवार बदमाश ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया। वारदात के दौरान सांसद के गले में चोट आई है और उनका कुर्ता भी फट गया। इस हमले से सांसद सुधा मानसिक रूप से अत्यंत आहत हैं।

सांसद सुधा ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने पूरी घटना का विवरण देते हुए कहा है कि 4 अगस्त की सुबह लगभग 6:15 से 6:20 बजे के बीच वह और राज्यसभा सदस्य श्रीमती राजति, तमिलनाडु भवन से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। पोलैंड एम्बेसी के गेट नंबर 3 और 4 के पास एक हेलमेट पहने स्कूटी सवार युवक ने उनकी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया।

सांसद सुधा के अनुसार, युवक विपरीत दिशा से धीरे-धीरे स्कूटी चलाकर आ रहा था, जिससे उन पर कोई शक नहीं हुआ। जैसे ही उसने गले से चेन खींची, सुधा को चोट आई और उनका चुड़ीदार कपड़ा फट गया। उन्होंने बताया कि वह किसी तरह गिरने से बचीं और दोनों महिला सांसदों ने शोर मचाकर मदद के लिए पुकारा।

कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की एक मोबाइल पेट्रोलिंग वैन नजर आई, जिसे दोनों ने घटना की जानकारी दी। उन्हें लिखित शिकायत देने और संबंधित थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी गई।

गंभीर चिंता जताते हुए सुधा ने अपने पत्र में लिखा, “अगर राष्ट्रीय राजधानी के हाई-प्रायोरिटी ज़ोन में एक महिला सांसद सुरक्षित नहीं है, तो देश की आम महिलाओं की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। चाणक्यपुरी जैसे संवेदनशील और एम्बेसी क्षेत्र में यदि महिलाएं बेखौफ नहीं चल सकतीं, तो यह सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा प्रश्नचिन्ह है।”

उन्होंने गृह मंत्रालय से मांग की है कि क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की मदद से जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए और उनकी सोने की चेन वापस दिलाई जाए। सांसद ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस घटना से बेहद आहत और असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

यह वारदात दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चेतावनी है कि राजधानी के संवेदनशील क्षेत्रों में भी अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता दिखाता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-