Breaking News

काशीपुर: 17 अगस्त को श्री राधा रानी – श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में  नन्हे-मुन्नों की भक्ति और संस्कृति से सजेगी झांकियां

@शब्द दूत ब्यूरो (03 अगस्त 2025)

काशीपुर। नगर में आगामी 17 अगस्त 2025, रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का आयोजन होने जा रहा है। बाबा रिसोर्ट, निकट नागनाथ मंदिर, मानपुर रोड स्थित स्थल पर प्रातः 10:00 बजे से “श्री राधा रानी – श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता” का शुभारंभ होगा, जिसमें काशीपुर के नन्हें-मुन्नें बालक-बालिकाएं अपनी भक्ति और सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इस प्रतियोगिता का आयोजन श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल, लुहारो बाली गली, कानूनगोयान, काशीपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 6 माह से लेकर 16 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्हें चार वर्गों — शिशु वर्ग, कनिष्ठ वर्ग, वरिष्ठ वर्ग एवं समूह वर्ग — में विभाजित किया गया है।

प्रतिभागी राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों में सजे मंच पर अभिनय, नृत्य, भजन या संवाद आदि के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रत्येक प्रस्तुति की अधिकतम समय सीमा 2 मिनट निर्धारित की गई है।

आयोजन समिति ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल प्रतिभाओं को भारतीय संस्कृति, श्रीकृष्ण-राधा के आदर्शों और पारंपरिक नाट्य कला की ओर प्रेरित करना है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों का पंजीकरण श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल में किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अभिभावक व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल नंबर 9411195101, 8218419202, 8077216969 पर भी पंजीकरण करा सकते हैं।

कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ, काशीपुर का विशेष सहयोग रहेगा। आयोजन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में दर्शकों के शामिल होने की संभावना है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-