Breaking News

काशीपुर: परचून की दुकान से चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, एक लाख का माल बरामद

@शब्द दूत ब्यूरो (03 अगस्त 2025)

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने परचून की दुकान से चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब एक लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है।

31 जुलाई को रमेश कश्यप पुत्र राम किशोर सिंह निवासी मोहल्ला विजयनगर, नई बस्ती ताज मस्जिद के पास ने अपनी परचून की दुकान से चोरी की तहरीर कोतवाली काशीपुर में दी थी। शिकायत पर थाना काशीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 332/25 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र को सौंपी गई।

पुलिस टीम ने  मुखबिर की सूचना पर संजय कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी रम्पुरा गुरुद्वारे के पास, काशीपुर को रामनगर रोड फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटरी की ओर झाड़ियों से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का एक इनवर्टर, रजनीगंधा के पैकेट, सिगरेट की डिब्बियां, पान मसाला, बिस्कुट, टॉफियां, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, बीड़ी के बंडल, माचिस, साबुन, लाइटर आदि सामान बरामद हुआ। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएसएस की वृद्धि की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विपुल जोशी, उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल गौरव सनवाल और प्रेम कनवाल रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-