Breaking News

बड़ी खबर :निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना किया, BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में वृद्धि आयोग ने EROs और AEROs को मानदेय देने का भी फैसला किया उत्तराखण्ड में लगभग 13 हज़ार बीएलओ, 70 ईआरओ कार्यरत

@शब्द दूत ब्यूरो(02 अगस्त 2025)

देहरादून/दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उनके वार्षिक पारिश्रमिक और मानदेय में महत्वपूर्ण वृद्धि की है।

आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को दिए जाने वाले वार्षिक पारिश्रमिक को ₹6000 से बढ़ाकर ₹12000 कर दिया है। साथ ही BLO पर्यवेक्षकों को अब ₹12000 की जगह ₹18000 वार्षिक दिए जाएंगे।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लगे BLO को प्रोत्साहन राशि भी ₹1000 से बढ़ाकर ₹2000 कर दी गई है। पहली बार निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs) और सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AEROs) के लिए भी मानदेय निर्धारित किया गया है।

पारिश्रमिक और मानदेय की संशोधित सूची:

क्र.सं. पदनाम 2015 से विद्यमान अब संशोधित
1 बूथ लेवल अधिकारी (BLO) ₹6000 ₹12000
2 मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु BLO को प्रोत्साहन राशि ₹1000 ₹2000
3 BLO पर्यवेक्षक ₹12000 ₹18000
4 AERO शून्य ₹25000
5 ERO शून्य ₹30000

इसके अतिरिक्त, बिहार से प्रारंभ होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए BLOs को ₹6000 की अतिरिक्त विशेष प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है।

निर्वाचन आयोग का यह निर्णय मतदाता सूची को अद्यतन रखने, मतदाताओं की सहायता करने और चुनावी प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने वाले कार्मिकों की प्रतिबद्धता को सम्मान देने वाला है।

उत्तराखंड में वर्तमान में लगभग 13000 BLO कार्यरत हैं जबकि 70 उपजिला मजिस्ट्रेट ERO के रूप में सेवा दे रहे हैं। यह सभी कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और कुशल संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-