
@शब्द दूत ब्यूरो (02 अगस्त 2025)
रियासी। धारमारी इलाके में शुक्रवार शाम अचानक आए भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, रामनगर के एसडीएम राजिन्दर सिंह राणा (JKAS 2011 बैच) और उनके छोटे बेटे की उसी स्थान पर मौत हो गई। वे अपनी बोलेरो वाहन से धारमारी से पैट्टियन गांव लौट रहे थे, तभी सलुख इंखतर नाला के पास भारी चट्टान वाहन से टकराई, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
इस दर्दनाक हादसे में एसडीएम की पत्नी और अन्य तीन परिजन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रैसी में भेजा गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। कुल छह लोग घायल बताए जा रहे हैं ।
घटना की जिम्मेदार मौसम परिस्थितियाँ—विशेषकर तेज बारिश—को माना जा रहा है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना बढ़ी थी ।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस त्रासदी पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया:
“धारमारी, रैसी में हुए भूस्खलन की घटना अत्यंत दुखद है, जिसमें एक समर्पित अधिकारी राजिन्दर सिंह राणा एवं उनके पुत्र को हमने खो दिया। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवार के प्रति।” उन्होंने घायल परिजनों को सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ।
मुख्य सचिव अतल डलू ने भी निधन से गहरा आघात व्यक्त करते हुए कहा कि राजिन्दर सिंह एक ईमानदार और समर्पित अधिकारी थे, जिन्होंने समाज में अपना विशिष्ट स्थान बनाया था। उन्होंने प्रशासन द्वारा घायलों के प्रति पूरी चिकित्सा व अन्य सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।
इसके अतिरिक्त, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ओम्नार अब्दुल्ला ने इस घटना पर गहरी संवेदना जताई और शोक संतप्त परिवार को प्रशासन द्वारा आवश्यक सहायता देने का भरोसा दिलाया ।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने राहत‑बचाव अभियान चलाया और सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उनकी प्राथमिक देखभाल संभव हो सकी ।
यह घटना रैसी सहित जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी मार्गों पर बरसात की गंभीर चपेट और भूस्खलन की जोखिम को उजागर करती है। प्रशासन ने आपदा राहत एवं बचाव कार्य तेजी से प्रारंभ किया है और प्रभावित परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया गया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal