इस घटना से साफ हो गया है कि अफवाहों और अंधविश्वास के बीच सही सूचना और सतर्क पुलिसिंग ही लोगों को राहत दे सकती है। फिलहाल इलाके में शांति है और पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
@शब्द दूत ब्यूरो (31 जुलाई 2025)
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रात के समय आसमान में उड़ती लाल और हरी रोशनी वाली रहस्यमयी वस्तु को लेकर लोगों में डर का माहौल था। इसे कुछ लोग ड्रोन मानकर दहशत में थे, तो कुछ इसे किसी बड़ी साजिश से जोड़कर रातभर पहरा दे रहे थे। लेकिन अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है।
ककरौली थाना पुलिस ने 29 जुलाई की रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो कबूतरों के पैरों और गले में लाल और हरी एलईडी लाइट बांधकर उन्हें रात में उड़ाया करते थे। गिरफ्तार युवकों की पहचान शोएब और शाकिब के रूप में हुई है। इनके पास से दो कबूतर और लाइटिंग उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के ऊपर लाल और हरी चमकती रोशनी उड़ती नजर आ रही है, जिसे लोग ड्रोन समझकर भयभीत हो रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया और जंगल की ओर से इन दोनों को दो कबूतरों के साथ धर दबोचा।
पूछताछ में शोएब और शाकिब ने कबूल किया कि उन्होंने ड्रोन की अफवाह का फायदा उठाकर कबूतरों में लाइट बांधकर भय और सनसनी फैलाने की योजना बनाई थी। उनका मकसद क्या था, इसकी जांच जारी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाकर समाज में भय का माहौल बनाना एक आपराधिक कृत्य है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से साफ हो गया है कि अफवाहों और अंधविश्वास के बीच सही सूचना और सतर्क पुलिसिंग ही लोगों को राहत दे सकती है। फिलहाल इलाके में शांति है और पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal