Breaking News

भीषण हादसा :कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, 20 से अधिक घायल

@शब्द दूत ब्यूरो (29 जुलाई 2025)

देवघर (झारखंड)। श्रावणी मेला में बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकले कांवड़ियों के लिए शनिवार का दिन बेहद दुखद रहा। देवघर जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी और सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई श्रद्धालु मौके पर ही दम तोड़ बैठे। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

देवघर जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए त्वरित टीम भेजी है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों के नि:शुल्क इलाज की घोषणा की है।

यह हादसा ना केवल झारखंड बल्कि पूरे देश को झकझोरने वाला है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आस्था के साथ कांवड़ यात्रा में भाग लेते हैं। हादसे के बाद देवघर में शोक की लहर फैल गई है और बाबा धाम की यात्रा फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

https://x.com/nishikant_dubey/status/1950028700986003568?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1950028700986003568%7Ctwgr%5E68d9bc3fdd5f98ba2ca8f88a5bf02ed498a6cbf8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-25756111663056421914.ampproject.net%2F2507082004000%2Fframe.html

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-