@शब्द दूत ब्यूरो (28 जुलाई 2025)
रामनगर। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार, जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोपों में रामनगर पुलिस ने ब्लॉगर बिरजू मयाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बिरजू के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से लोगों को डराने-धमकाने, सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार कर पैसे वसूलने जैसी गतिविधियों में लिप्त था।
27 जुलाई को थाना रामनगर में एक के बाद एक तीन शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें बिरजू मयाल पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, अवैध वसूली और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोप लगाए गए।
पहली शिकायत ग्राम ढिकुली निवासी राकेश नैनवाल की ओर से दी गई, जिसमें उन्होंने बताया कि बिरजू ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में धारा 351(3)/352 बीएनएस* के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
दूसरी शिकायत शिवलालपुर निवासी दिनेश मेहरा ने दी, जिसमें उन्होंने कहा कि बिरजू मयाल ने 10,000 रुपये की मांग की और पैसे न देने पर उन्हें धमकी दी। इस पर पुलिस ने धारा 308(2)/351(3) बीएनएस* में मामला दर्ज किया।
तीसरे मामले में भरतपुरी निवासी नीमा देवी ने शिकायत दी कि 13 जुलाई को जब बिरजू और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो रहा था, तब बीच-बचाव करने पर बिरजू ने उनके साथ गाली-गलौज, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी दी। इस पर धारा 74/115(2)/351(3)/352 बीएनएस* में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, बिरजू मयाल सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय था और अक्सर बिना तथ्यों के झूठे आरोप लगाकर लोगों की छवि धूमिल करता था तथा इससे पैसे वसूलता था।
पुलिस टीम ने अभियुक्त को 27 जुलाई को रामपुर रोड हाईवे, मंडी गेट के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक गगन दीप, उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा, उपनिरीक्षक राजकुमारी, कांस्टेबल अमित राणा और कांस्टेबल शेखर शामिल थे।
रामनगर पुलिस ने साफ किया है कि ऐसे साइबर अपराधों और सोशल मीडिया के माध्यम से कानून तोड़ने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त बिरजू मयाल का आपराधिक इतिहास भी पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal