शीर्षक में अकारण इसलिए उल्लेखित किया गया है कि विभागीय अधिकारियों की मनमर्जी चल रही है। जनता की समस्याओं को दरकिनार कर जब मन करे तब अंधेरा और नतीजतन भीषण गर्मी में बिलबिलाने को जनता विवश @शब्द दूत ब्यूरो (28 जुलाई 2025)
काशीपुर। शहर के कई इलाकों में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बिजली कटौती ने लोगों की नींद और चैन दोनों छीन लिए हैं। खासतौर पर मानपुर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। हर पांच से दस मिनट में हो रही विद्युत आपूर्ति बाधित होने से आमजन का आक्रोश अब सड़कों तक पहुँचने की कगार पर है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि भीषण गर्मी में जब तापमान 40 डिग्री के पार है, ऐसे में विभागीय लापरवाही ने उनके जीवन को नारकीय बना दिया है। नागरिकों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के अधिकारी न तो कोई जानकारी दे रहे हैं और न ही शिकायतों पर कोई सुनवाई हो रही है।
नागरिकों का कहना है कि “यह अत्याचार है। रात-रात भर जागकर गुजारनी पड़ रही हैं। बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत पर असर पड़ रहा है लेकिन विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता।”बिना सूचना के घंटों बिजली गुल रहती है। विभाग फोन तक नहीं उठाता। ये लापरवाही अब सहन नहीं होगी।”
लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो जनआंदोलन की राह अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, अस्पताल, सभी प्रभावित हो रहे हैं और इससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है।
नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप की माँग करते हुए कहा है कि यदि स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण नहीं पाया गया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।
काशीपुर में बिजली संकट के चलते जिस प्रकार का असंतोष पनप रहा है, वह आने वाले दिनों में बड़े विरोध प्रदर्शन का रूप ले सकता है। सवाल यह है कि क्या विद्युत विभाग समय रहते जागेगा या फिर जनता के आक्रोश की चपेट में आएगा?
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal