@शब्द दूत ब्यूरो (28 जुलाई 2025)
पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड में एक हास्यास्पद लेकिन गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां ‘डॉग बाबू’ नामक एक कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। प्रमाणपत्र में पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’ और माता का नाम ‘कुटिया देवी’ दर्ज है, साथ ही एक कुत्ते की तस्वीर भी लगी है। यह प्रमाणपत्र सरकारी पोर्टल पर डिजिटल हस्ताक्षर के साथ जारी हुआ।
मामला सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रमाणपत्र को रद्द करने और संबंधित कर्मचारी व अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। मसौढ़ी के राजस्व कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और अंचल अधिकारी पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को संपूर्ण मामले की विस्तृत जांच कर 24 घंटा के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। दोषी कर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने संबंधित प्रखंड को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। साथ ही निवास प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की बात कही गई है।
यह मामला राज्य सरकार की “स्टेट आइडेंटिफिकेशन रजिस्टर (SIR)” प्रक्रिया की खामियों को उजागर करता है, जिस पर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। वायरल प्रमाणपत्र ने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal