काशीपुर । उत्तराखंड जूनियर नेशनल शूटिंग बाल की बालिका टीम में उत्तराखंड की तीन बालिका चुनी गई हैं। कुंडेश्वरी के किसान इंटर कालेज में बीते रोज चयन समिति ने बालिका जूनियर नेशनल टीम में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयनित टीम अगले महीने 7 व 8 दिसंबर को पंजाब के अबोहर में होने वाली 38वीं नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी। उत्तराखंड शूटिंग बाल एसोसिएशन के सचिव अमित घिल्डियाल ने बताया कि टीम का चयन करने के लिए चयन समिति के सदस्य ब्रजेश तिवारी सचिव नैनीताल, तथा उत्तर प्रदेश शूटिंग बाल संघ के सचिव अतुल तोमर के अलावा बाबा स्पोर्ट्स एकेडमी कुंडेश्वरी के शिवेंद्र बिष्ट मौजूद थे।
बालिका टीम में चयनित खिलाड़ी मृणाल जोशी अनिशा खत्री कनिष्का रजनदीप अमनदीप सिमरन दीप रेहनुम सैफी ओसीन खान प्रीत बोरा शालिनी राणा जिया कत्याल तथा सत्येंद्र कौर आदि शामिल हैं। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal