Breaking News

एक सप्ताह से चल रही अफवाहों पर पुलिस ने अब जाकर लगाया विराम , ऊधमसिंहनगर जिले में ड्रोन चोरों की आमद महज अफवाह, एसएसपी ने दी सख्त चेतावनी

@शब्द दूत ब्यूरो (26 जुलाई 2025)

रूद्रपुर । आखिर एक सप्ताह बाद ऊधमसिंहनगर पुलिस प्रशासन जागा और जिले में फैल रही ड्रोन लेकर आने वाले चोरों की अफवाह को लेकर एस एस पी ने एक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की। ऊधमसिंहनगर में ड्रोन के माध्यम से चोरी की खबरें पूरी तरह अफवाह साबित हुई हैं। जिले में ऐसी कोई भी घटना सामने नहीं आई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैल रही यह जानकारी भ्रामक है, और इससे जनमानस में अनावश्यक डर का माहौल बन रहा है।

एसएसपी ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि झूठी खबरें फैलाकर समाज में भ्रम फैलाना दंडनीय अपराध है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की सूचना को बिना सत्यापित किए आगे न बढ़ाएं।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति ड्रोन का उपयोग अपने निजी या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए करता है तो उसे अनिवार्य रूप से अनुमति लेनी होगी अन्यथा कानूनी कार्रवाई और ड्रोन को जब्त कर लिया जायेगा।

इसके साथ ही एसएसपी मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर रखे गए चौकीदारों की जानकारी भी पुलिस को देने की बात कही, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और समन्वय को और अधिक मजबूत किया जा सके।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-