Breaking News

शिव मंदिर में पूजा करने गयी युवती को गोली मारी,आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल अवस्था में दबोचा

आरोपी राहुल, दिव्यांशी पर शादी के लिए लंबे समय से दबाव बना रहा था, जबकि छात्रा की शादी तीन महीने पहले किसी और से तय हो चुकी थी। इसी बात से खफा होकर उसने यह वारदात की।

@शब्द दूत ब्यूरो (26 जुलाई 2025)

मैनपुरी। शिव मंदिर में पूजा कर रही बीएससी की छात्रा को सिरफिरे प्रेमी ने गोली मार दी। हालांकि घटना के तीन घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है।

घटनाक्रम के अनुसार आरोपी राहुल पहले से मंदिर के अंदर मौजूद था। छात्रा ने जैसे ही पूजा शुरू की, उसने मंदिर का गेट बंद कर दिया। इसके बाद डंडे से हमला कर दिया। चिल्लाने पर कमर से तमंचा निकाला और छात्रा को एक के बाद एक 5 गोलियां मारीं। दो गोलियां हाथ में और 2 पेट में लगी।

छात्रा मंदिर में लहूलुहान होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लड़की की मां और भाई ने उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इलाज चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी राहुल, दिव्यांशी पर शादी के लिए लंबे समय से दबाव बना रहा था, जबकि छात्रा की शादी तीन महीने पहले किसी और से तय हो चुकी थी। इसी बात से खफा होकर उसने यह वारदात की।

घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और मुठभेड़ के दौरान उसे पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने दोषी को सख्त सजा देने की मांग की है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-