@शब्द दूत ब्यूरो (26 जुलाई 2025)
लखनऊ/बलिया। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा वैश्य समाज को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ देशभर में विरोध तेज हो गया है। वैश्य समाज भारत ने ऊर्जा मंत्री के बयान को अपमानजनक बताते हुए उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि मंत्री की यह टिप्पणी न केवल वैश्य समाज का अपमान है, बल्कि यह पूरे कारोबारी वर्ग की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली है।
बयान के विरोध में देशभर के वैश्य समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं। पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि “बनिया दुकान पर पैसे लेकर भी सामान नहीं देता” जैसे शब्दों से एक पूरे समाज की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और संविधान विरोधी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वैश्य समाज केवल व्यवसाय तक सीमित नहीं, बल्कि देश की आर्थिक रीढ़ है।
पवन गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज टैक्स देता है, रोज़गार देता है, व्यापार करता है और अपने परिश्रम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देता है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री को सलाह दी कि यदि वे समाज के सम्मान को ठेस पहुँचाते हैं, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा देकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज देश की ऊर्जा व्यवस्था की समस्याओं—बिजली कटौती, ट्रांसफॉर्मर खराबी, घंटों गुल बिजली जैसी परिस्थितियों को भी झेल रहा है, ऐसे में ऊर्जा मंत्री की टिप्पणी बेहद अमानवीय और दुर्भावनापूर्ण है।
इस पूरे प्रकरण को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। पवन गुप्ता ने साफ कहा कि अब वैश्य समाज चुप नहीं बैठेगा और संगठित होकर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal