@शब्द दूत ब्यूरो (23 जुलाई 2025)
गोरखपुर। बिछिया स्थित महिला पीएसी ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार सुबह करीब 600 ट्रेनी महिला सिपाहियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद पूरे मामले पर आईजी पीएसी प्रीतिंदर कुमार ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि बाथरूम में कैमरे लगे होने की बात पूरी तरह से निराधार और अफवाह है। जांच में इस तरह के किसी भी यंत्र के पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
प्रदर्शन के दौरान ट्रेनी सिपाहियों ने बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आईजी ने बताया कि आवश्यक व्यवस्था को तत्काल बहाल कर दिया गया है और अब ट्रेनिंग सेंटर में बिजली-पानी की आपूर्ति सामान्य है।
इस दौरान एक ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर द्वारा अनुचित व्यवहार की शिकायत भी सामने आई थी, जिसकी जांच के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आईजी प्रीतिंदर कुमार ने कहा कि महिला सिपाहियों की भावनाओं और शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए निगरानी और संवाद व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
इस घटना के बाद से महिला प्रशिक्षण केंद्र की सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में नियमित निरीक्षण भी शुरू कर दिए गए हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal