लोगों का आरोप है कि गांव के निकट से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पहले से ही खतरा बनी हुई थी, लेकिन प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया।फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है।
@शब्द दूत ब्यूरो (23 जुलाई 2025)
अलवर जनपद के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र स्थित बिचगांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि छह श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों से भरा एक ट्रक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे बिचगांव पहुंचे कांवड़ियों का ट्रक 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे ट्रक में करंट फैल गया और अफरा-तफरी मच गई। करंट लगने से मौके पर ही दो श्रद्धालुओं गोपाल (22) पुत्र लालाराम एवं सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम, दोनों निवासी बिचगांव, की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में झुलसे अन्य छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से तीन की स्थिति चिंताजनक होने के चलते उन्हें तत्काल अलवर रेफर किया गया है, जबकि अन्य को लक्ष्मणगढ़ और गढ़ीसवाईराम के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि गांव के निकट से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पहले से ही खतरा बनी हुई थी, लेकिन प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा विद्युत विभाग से भी रिपोर्ट तलब की गई है।
यह हादसा न केवल एक तकनीकी लापरवाही का परिणाम है, बल्कि कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र आयोजन में सुरक्षा की अनदेखी पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal