Breaking News

बांग्लादेश विमान हादसा: भारत भेजेगा मेडिकल टीम, घायलों के इलाज और सहायता का निर्णय, 25 बच्चों समेत 31 की हुई थी मौत, भारत की मानवीयता

@शब्द दूत ब्यूरो (23 जुलाई 2025)

ढाका।  बांग्लादेश में हुए भीषण विमान हादसे के बाद भारत ने मानवीय संवेदना और पड़ोसी धर्म निभाते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। भारत सरकार ने घायल यात्रियों की चिकित्सा सहायता के लिए एक विशेष मेडिकल टीम बांग्लादेश भेजने की घोषणा की है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों से चुने गए बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और अनुभवी नर्सों की एक टीम को ढाका भेजा जाएगा। यह टीम दुर्घटना में झुलसे और गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज में सहयोग करेगी। साथ ही यदि किसी घायल को बेहतर इलाज के लिए भारत लाना जरूरी हुआ, तो टीम इसकी सिफारिश भी कर सकती है।

गौरतलब है कि इस विमान हादसे में अब तक कुल 31 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जिनमें 25 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में एक दर्दनाक त्रासदी बनकर सामने आया है।

भारत के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मानवीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय ने घटना की लगातार निगरानी करते हुए बांग्लादेश सरकार के संपर्क में रहने की जानकारी दी है।

यह कदम दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों और संकट की घड़ी में एक-दूसरे के सहयोग की भावना का प्रतीक माना जा रहा है। भारत द्वारा भेजी जाने वाली मेडिकल टीम जल्द ही विशेष विमान से ढाका पहुंचेगी और राहत कार्यों में स्थानीय चिकित्सकों के साथ समन्वय स्थापित करेगी।

हादसे को लेकर बांग्लादेश सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं और शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार तकनीकी गड़बड़ी को हादसे का संभावित कारण बताया गया है। फिलहाल प्राथमिकता घायल यात्रियों की जान बचाने और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-