@शब्द दूत ब्यूरो (22 जुलाई 2025)
काशीपुर। मंडी समिति में भ्रष्टाचार का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंडी सचिव पूरन सिंह सैनी को हल्द्वानी से आई विजिलेंस टीम ने दो फाइलों के लिए एक लाख बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सचिव ने लाइसेंस जारी करने के नाम पर उक्त रकम की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार फल मंडी में लाइसेन्स के लिए आवेदन किया था।
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता शफायत एवं शकील अहमद से शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और सचिव को तय रकम लेते हुए धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस टीम की कार्रवाई जारी थी। अभी विजिलेंस टीम की ओर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
फिलहाल विजिलेंस टीम मंडी सचिव से पूछताछ कर रही है और रिश्वतखोरी से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई मंडी में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी पहल मानी जा रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal