दारोगा नशे की हालत में असंतुलित दिख रहा है। वर्दीधारी की इस हरकत से न केवल विभाग की छवि धूमिल हुई है, बल्कि आमजन का भरोसा भी प्रभावित हुआ है।
@शब्द दूत ब्यूरो (22 जुलाई 2025)
फतेहपुर। खाकी पर एक बार फिर दाग लगा है। जिले के खखरेरू थाने में तैनात उपनिरीक्षक रघुनाथ सिंह को नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करना भारी पड़ गया। दारोगा का नशे की हालत में झूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
वायरल वीडियो का पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने गंभीरता से संज्ञान लिया और तत्परता दिखाते हुए दारोगा रघुनाथ सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो बीते दिन का बताया जा रहा है जिसमें दारोगा नशे की हालत में असंतुलित दिख रहा है। वर्दीधारी की इस हरकत से न केवल विभाग की छवि धूमिल हुई है, बल्कि आमजन का भरोसा भी प्रभावित हुआ है।
एसपी अनूप सिंह ने साफ किया कि विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता या मर्यादा का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषी पाए जाने पर आगे की कठोर कार्रवाई की बात भी कही गई है।
फिलहाल निलंबित उपनिरीक्षक रघुनाथ सिंह को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। घटना के बाद से पूरे जनपद में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal