Breaking News

10 मिनट के लिए जब बिजली हुई गुल,मुख्य अभियंता समेत पांच अधिकारी निलंबित

बिजली बाधित होना विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

@शब्द दूत ब्यूरो (21 जुलाई 2025)

मुरादाबाद। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के मुरादाबाद दौरे के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उनके कार्यक्रम के बीच अचानक बिजली चली गई। घटना के बाद मंत्री ने नाराजगी जताई और मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने तुरंत कार्रवाई की। बिजली आपूर्ति में आई इस चूक को लापरवाही मानते हुए विभाग ने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

बताया गया है कि गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिजली करीब 10 से 15 मिनट तक बाधित रही। इस दौरान मंत्री मंच पर मौजूद थे। जांच में सामने आया कि कंपनी बाग बिजलीघर से जुड़ी 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आने से ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया था, जिससे आपूर्ति ठप हो गई।

मामले की जांच के बाद पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने लापरवाही बरतने पर मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल, अधीक्षण अभियंता सुनील अग्रवाल, अधिशासी अभियंता प्रिंस गौतम, एसडीओ राणा प्रताप और जूनियर इंजीनियर ललित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम के दौरान बिजली बाधित होना विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-