@शब्द दूत ब्यूरो (21 जुलाई 2025)
काशीपुर। शहर के वार्ड नंबर एक और दो के निवासियों ने बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताते हुए महापौर दीपक बाली से हस्तक्षेप की मांग की है। क्षेत्रवासी सड़क निर्माण और कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को लेकर महीनों से परेशान हैं। खासकर एक ऐसी सड़क जो दोनों वार्डों के बीच स्थित है, उसके निर्माण को लेकर दोनों वार्डों के पार्षद एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टालते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस सड़क की स्थिति जर्जर है, जिससे रोजाना आवाजाही में परेशानी हो रही है। सड़क कम चौड़ी होने के चलते नगर निगम की नियमित कूड़ा गाड़ी भी इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पा रही है। ऐसे में लोगों को घरों से कूड़ा लेकर मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है, जो खासकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बेहद कठिन है।
निवासियों ने समाधान के रूप में मांग की है कि नगर निगम यहां ई-रिक्शा आधारित कूड़ा संग्रहण वाहन भेजे, जिससे तंग गलियों में भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
स्थानीय जनता महापौर दीपक बाली की कार्यशैली से प्रभावित है इसलिए उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह सैकड़ों नागरिकों की इस समस्या के समाधान की पहल करेंगे। क्षेत्रीय पार्षदों के आपसी समन्वय की कमी और निगम की निष्क्रियता से उपजे नागरिकों के इस संकट के समाधान की राह महापौर के हस्तक्षेप से ही निकलती दिख रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal