Breaking News

धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, रूद्रपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में कल होगा कार्यक्रम

@शब्द दूत ब्यूरो (18 जुलाई 2025) 

उत्तराखंड सरकार राज्य में निवेश के नए युग की शुरुआत का जश्न मनाने जा रही है। दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद एक लाख करोड़ रुपए से अधिक धरातल पर उतरे  निवेश को चिह्नित करते हुए 19 जुलाई को रुद्रपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड निवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

यह देश का पहला ऐसा अवसर है जब किसी राज्य सरकार द्वारा निवेश के बाद उसकी जमीनी हकीकत को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आयोजन में उन उद्योग प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने उत्तराखंड में अपने प्रोजेक्ट धरातल पर उतारे हैं। साथ ही, अन्य राज्यों के निवेशकों के समक्ष उत्तराखंड को एक संभावनाओं से भरे निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, “ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए एमओयू अब तेजी से हकीकत बनते जा रहे हैं। राज्य सरकार उद्योगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है और उत्तराखंड अब निवेशकों की पसंदीदा जगह बन चुका है।”

गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान 3,57,693 करोड़ रुपये के कुल 1,779 एमओयू साइन किए गए थे, जिससे राज्य में 81,327 रोजगार सृजन की संभावना जताई गई थी। अब इनमें से एक लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग हो चुकी है।

मुख्य क्षेत्रों में निवेश की स्थिति:

क्षेत्र एमओयू (संख्या) निवेश राशि (₹ करोड़) ग्राउंडिंग (₹ करोड़) रोजगार (संख्या)
ऊर्जा 157 1,03,459 40,341 8,472
उद्योग 658 78,448 34,086 44,663
आवास 125 41,947 10,055 5,172
पर्यटन 437 47,646 8,635 4,694
उच्च शिक्षा 28 6,675 5,116 4,428
अन्य 374 79,518 3,292 13,898

राज्य सरकार के मुताबिक, शांत वातावरण, बेहतर आधारभूत संरचना और उद्योगों के लिए आसान प्रक्रियाओं के चलते उत्तराखंड देशभर के निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन चुका है। इस उत्सव के माध्यम से सरकार न सिर्फ बीते कार्यों का लेखा-जोखा देगी, बल्कि भावी निवेश को भी प्रेरित करेगी।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-