पांच मंज़िला इमारत पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी है। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए राहत कार्यों में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
@शब्द दूत ब्यूरो (17 जुलाई 2025)
इराक के अल-कूत शहर में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से कम से कम 50 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि इमारत से उठती लपटों और धुएं की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने इस हृदयविदारक घटना की पुष्टि की है।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पांच मंज़िला इमारत पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी है। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए राहत कार्यों में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
वासीत प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने हादसे में 50 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जिस वक्त आग लगी वहाँ की लोग खाना खा रहे थे। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस त्रासदी ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। तीन दिन के शोक की घोषणा कर दी गई है। 
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal